Zinedine Zidane has stepped down as Real Madrid head coach five days after celebrating three consecutive Champions League titles with victory over Liverpool in Kiev.Zidane announced his decision in Madrid on Thursday morning. Sat alongside Real president Florentino Pérez.
जिनेदिन जिदान ने रियल मैड्रिड के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कोच जिनेदिन जिदान ने ये बड़ा फैसला लिया. जिदान के इस फैसले से फुटबॉल जगत हैरान है. जिदान ने बयान जारी करते हुए कहा, " मैंने इस्तीफा देने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि मुझे इस क्लब से प्यार है. मुझे क्लब के प्रेसिडेंट फ्लोरेंतिनो पेरेज से प्यार है. मैं उनका आभारी हूँ. रियल मैड्रिड ने मुझे सब कुछ दिया है. मैं हमेशा इस क्लब के करीब रहूँगा. गौरतलब है कि अभी हाल ही में फ़्रांस के इस पूर्व दिग्गज फुटबॉलर ने बतौर कोच रियल मैड्रिड को लगातार तीसरी बार चैंपियंस लीग का खिताब जिताया था. ये पहला मौका था जब किसी क्लब ने लगातार तीन चैंपियंस लीग जीते. ट्रॉफी जीतने के पांच दिनों बाद ही उन्होंने इस्तीफा देना का फैसला किया.